January 22, 2025

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, मोटरसाइकिल बरामद

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा डीएलएफ की टीम ने वाहन चोरी करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में अंशु और विशाल का नाम शामिल है। दोनों आरोपी मीठापुर दिल्ली के रहने वाला है। अपराध शाखा टीम ने दोनों आरोपियो को मोटरसाइकिल सहित सेतहपुर पल्ला एरिया से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

आरोपियो से पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने मोटरसाइकिल को सरस्वती कॉलोनी से चोरी किया था। आरोपियों से एक और मोटरसाइकिल चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है। जिसमें आरोपियों ने मोटरसाइकिल को कृष्णा कॉलोनी सेतहपुर एरिया से चोरी किया था।

मोटरसाइकिल से कुत्ता फार्म रोड पर झाडियों से बरामद किया गया है। आरोपी प्राइवेट नौकरी करते है। दोनों आरोपी नशा करने के आदी है। नशे की पूर्ती के लिए चोरी की वारादातों को अंजाम देते है। दोनों आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।