December 25, 2024

वाहन चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर-56 प्रभारी शिशपाल की टीम ने वाहन चोरी करने के मेमले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है बता दें कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों द्वारा सेक्टर-58 मोड से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में सूरज(19) और विकास (19)का नाम शामिल है। आरोपी सूरज गांव नाईकी जिला अजमेर राजस्थान का तथा आरोपी विकास गांव नोसारा जिला लखनऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।

आरोपियो को अपराध शाखा टीम मुख्य सिपाही अंजूम व सिपाही रिंकू ने गस्त के दौरान गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर-58 मोड से मोटरसाइकिल सहित काबू किया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया कि मोटरसाइकिल को डबुआ कॉलोनी से करीब 50 दिन पहले चलाने के लिए चोरी किया था। दोनो आरोपियो को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।