December 24, 2024

गाड़ी से शराब की तस्करी करने वाले को पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी पंकज कुमार की टीम ने शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 25 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ है जो संजय कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को होंडा सिटी गाड़ी में शराब तस्करी करते सारण चौक से काबू किया था। आरोपी की गाड़ी से 25 पेटी अवैध शराब बरामद हुई जिसमें 16 पेटी देसी शराब मस्ताना तथा 9 पेटी बियर की शामिल थी।

आरोपी के खिलाफ सारन थाने में अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले में पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि वह आसपास के ठेकों से शराब इकट्ठी करके खुले में बेचता है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी शराब तस्करी के चार-पांच मुकदमा दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। अवैध शराब तथा गाड़ी को पुलिस कब्जे में लेकर आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।