January 12, 2025

देसी पिस्तौल के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अपराध शाख सेन्ट्रल प्रभारी दीपक लोहान की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है बता दें कि आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तौल बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी आशिक उर्फ दत्तू(24) न्यू राजीव कॉलोनी डबुआ का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम मुख्य सिपाही संदीप सिपाही मुफरिक, मोहित ने अपने गुप्त सूत्रों से गस्त के दौरान तिगांव मंडी के पास से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से देसी पिस्तौल बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना तिगांव में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में हत्या के प्रयाश, अवैध हथियार और लडाई-झगडे के 4 मुकदमें थाना डबुआ, सुरजकुण्ड, सारन में दर्ज है। जिसके लिए आरोपी देसी पिस्तौल को अपने दोस्त से लेकर आया था। आरोपी सब्जी मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। आरोपी पूर्व के मुकदमों में जमानत पर चल रहा है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।