April 17, 2025

मासूम का अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News क्राइम ब्रांच एनआईटी ने अपहरण कर हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र निवासी इंद्रा एनक्लेव ने पुलिस चौकी सेक्टर 21D में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका लड़का विनय उम्र 9 साल 10 मार्च को सुबह घर से खेलने के लिए बाहर गया था, जो वापिस नहीं आया । जिसकी उन्होंने अपने स्तर पर तलाश करते रहे, उनके पास 11 मार्च को सुबह एक फोन प्राप्त हुआ कि लड़का उसके पास हैं 5 लाख रुपए का इंतजाम कर लो, अगर पुलिस को सूचना दी तो लड़के की डेड बॉडी मिलेगी, किसी ने उसके लड़के विनय का फिरौती के लिए अपहरण कर चोट मारकर हत्या कर दी गई है, जिस शिकायत पर थाना NIT में अपहरण व हत्या की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि काबू किए गए आरोपी का नाम अजीत सिंह (26) है, जो 22 फुटा रोड SGM नगर में रहता है। मामले में पूछताछ जारी है विस्तृत तथ्यों के बारे में अलग से अवगत कराया जाएगा।