March 27, 2025

पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी काे किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीएम किसान सम्मान निधि के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी काे किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस ने पी.एम. किसान के नाम पर फेक APK फाइल भेज फ्राड करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालाकि आरोपी पर पहले भी डैकेती व एनडीपीएस के मामले दर्ज हैं। आरोपी जुडो का नेशनल लेवल का खिलाडी रह चुका है और अभी देहरादून में जुडो की अकेडमी चला रहा था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सेन्ट्रल में श्याम कालोनी पार्ट-2, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके मोबाइल नंबर पर एक “पी.एम किसान” के नाम से APK फाईल का लिंक आया। जब उसने उस पर क्लिक किया तो उसके फोन ने काम करना बंद कर दिया। जब उसका फोन चला औऱ उसने चैक किया तो उसे पता चला कि उसके खाता से मोबाईल को हैक कर 2 लाख निकाल लिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना सेंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी बंशीलाल निवासी सालावाला, देहरादून को सिरसा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जुडो का नेशनल लेवल का खिलाडी रह चुका है और अभी देहरादून में जुडो की अकेडमी चला रहा था।

आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह खाताधारक है और इसने अपना खाता आगे किसी को दे रखा था। जिसमें फ्राड के 2 लाख रूपये आये थे। अपराधिक रिकॉर्ड पर पाया गया कि आरोपी पर पहले भी 3 डकैती और एक NDPS के मामले दर्ज है।
मामले में अधिक जानकारी के लिए आरोपी को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।