December 24, 2024

सोने के कुंडल के साथ वाहन चोर को पुलिस ने धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने घरों में चोरी करने व वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 5200 रुपए नगद व एक जोडी सोने के कुण्डल बरामद किए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शिवम (22) इंद्रा कॉलोनी सेक्टर-7 का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने दुकान से 2 जोडी सोने के कुण्डल व 6000 रुपए नगद चोरी करने के मुकदमें में गिरफ्तार मुजेसर एरिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी से 5200 रुपए नगद व एक जोडी सोने के कुण्डल बरामद किए गए है।

आरोपी ने एक जोडी सोने के कुण्डल को किसी रास्ते में जाते हुए व्यक्ति को 18000 रुपए में बेच दिए। जिसमें से आरोपी ने बाकि के पैसे नशे में खर्च कर दिए। आरोपी से एक ऑटो चोरी करने के मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी ने ऑटो को शहर बल्लबगढ़ एरिया से चोरी किया था। जिसमें आरोपी से ऑटो मुजेसर सीएनजी पम्प के पास से बरामद किया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।