December 22, 2024

Faridabad: लोहा चोर आरोपी को पुलिस ने किया काबू

लोहा चोरी आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने कंपनी से लोहा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी को कासगंज यूपी से उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अंशु कुमार है। जो यूपी के कासगांज जिले के गांव कुचलपुर का रहने वाला है और संतोष नगर बाईपास, फरीदाबाद में रह रहा था। उसने कंपनी मैकास ऑटोमोटिव से अपने साथी प्रवीण के साथ मिलकर लोहा चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

जिसमें प्रवीण को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। क्राइम ब्रांच आरोपी को रेड कर कासगंज यूपी से उसके गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।