February 21, 2025

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया काबू

Faridabad/Alive News: चार वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ डबुआ थामी में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यह एक ब्लाइंड वारदात थी। SIT टीम, थाना डबुआ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पीड़िता के मकान व घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपी जावेद उर्फ जाबिद निवासी गांव कुरैशीपुर धौज को नेकपुर पुल कुरैशीपुर एरिया से काबू किया है। आरोपी मूल रुप से पलवल के गांव कलूका का रहने वाला है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह कबाडा इकट्ठा करने का काम करता है। 10 फरवरी को भी वह कबाडा लेकर जा रहा था। कबाडे को ले जाते समय उसने देखा कि पीडिता लडकी अकेली खेल रही है। जिसको उसने 5 रुपए दिए और बच्ची बिस्किट ले आई और फिर से वहीं पर खेलने लगी। इसके उपरांत आरोपी बच्ची को अपने साथ पास में ही झाडियों में ले गया। जहां पर उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के चिल्लाने पर मुहं दबा लिया, जिससे बच्ची के नाक से खून आने लगा। आरोपी ने बच्ची को मरा समझकर घटना स्थल से थोडी दूर खेत में एक गड्डे में फेक कर मौका से फरार हो गया। ।