January 21, 2025

वाहन चोरी के मामले में पुलिस ने की आरोपी की धर पकड़

क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया है

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला में मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि थाना पल्ला में राहुल सिंह निवासी सुर्या विहार पार्ट 2 सेहतपुर फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में बताया कि वह किसी निजी कंपनी में काम करता है। 17 नवंबर शाम को ङयुटी से आकर उसने अपनी मोटरसाईकिल अपने घर के बाहर गली मे खडी की थी। सुबह देखी तो मोटरसाईकिल वहा नही मिली जिसें कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर के ले गया जिसका मामला थाना पल्ला में दर्ज है।

मिली जानकारी के मताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम नाहीम है और वह पल्ला फरीदाबाद में रहता है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मोटरसाइकिल सहित नया पुल पल्ला नहर रोङ से गिरफ्तार किया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।