April 7, 2025

पोक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: पुलिस थाना सारन की टीम ने पोक्सो एक्ट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिक लड़की के साथ उसकी इंस्टाग्राम पर जान पहचान हुई थी, फिर उसने नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर उससे शादी कर ली और लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाएं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिक लड़की के परिजनों ने पुलिस थाना सारन में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनकी नाबालिक बेटी से अभिषेक(21) नाम के व्यक्ति ने शादी कर ली है व उसकी लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं, जिस शिकायत पर थाना सारन में पोक्सो से संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस थाना सारन की टीम ने आरोपी अभिषेक वासी सोनिया चौक पार्वती कॉलोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।