February 25, 2025

8 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने जीवन नगर से धरा

Faridabad/Alive News : क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने चोरी के मुकदमे में 8 साल से पीओ फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्राइम ब्रांच प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने नूंह पुनहाना के रहने वाले साबिर को फरीदाबाद के जीवन नगर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी ने जून 2015 में ओल्ड थाना क्षेत्र में अपने दो साथियों के साथ मिलकर एक दुकान में सेंधमारी करके ड्रिल मशीन व उसका सामान चोरी किया था जिसकी कीमत दो से ढाई लाख रुपए थी। पुलिस द्वारा आरोपी के दो साथियों को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन आरोपी साबिर पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए जगह बदल बदलकर रहने लगा। आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था जिसे अदालत ने भी आरोपी को अप्रैल 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में लगी थी।

पुलिस ने अपने गुप्त सूत्रों के आधार पर आरोपी साबिर को फरीदाबाद के जीवन नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए हरियाणा, राजस्थान, यूपी में जगह बदल बदलकर रह रहा था। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।