January 23, 2025

नशा तस्करी में संलिप्त रजिया को पुलिस ने दबोचा, एक वर्ष से थी फरार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच डीएलएफ की टीम ने नशा तस्करी के मामले में फरार चल रही महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान रजिया बेगम निवासी न्यू फ्रैन्डस कालोनी के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक गत वर्ष 14 अप्रैल को सूरजकुंड ठेके के पीछे नजदीक गांव खोरी में आरोपी महिला हमिदा को गांजा सहित थाना सूरजकुंड के मामले में गिरफ्तार किया था। तफ्तीश के दौरान आरोपी महिला रजिया की संलिप्ता पाई गई। महिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी।

महिला के विषय में गुप्त सूत्रों से सूचना मिली। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी रजिया को नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।