December 26, 2024

चोरी के दो मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर एक मोटरसाइकिल तथा मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम हर्षवर्धन उर्फ रिंकू है जो फरीदाबाद की पंचशील कॉलोनी पार्ट 2 का रहने वाला है 26 अप्रैल को पल्ला थाना में चोरी के धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी ने एक मोबाइल फोन चोरी किया था। आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने एक सप्ताह पहले पल्ला एरिया से एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी प्राप्त करके आरोपी के कब्जे से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है जो नशे की आपूर्ति के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।