May 7, 2025

नाबालिग स्कूल छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: थाना तिगांव क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में कार्रवाही करते हुए मुख्य आरोपी सहित उसके सहयोगी को 36 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस सख्त कार्रवाही करेगी।

बता दें कि 4 मई को नाबालिग लड़की ने थाना तिगांव में शिकायत देकर आरोप लगाया कि 3 मई को सुबह जब वह अपने स्कूल में जा रही थी तो रास्ते में दो लड़कों ने उसको खींचकर गाड़ी में बैठा लिया तथा एक सुनसान जगह पर ले जाकर एक लड़के ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिस पर थाना तिगांव में पोक्सो एक्ट व अपहरण की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस उपायुक्त बल्लभगढ़ राजकुमार वालिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना तिगांव व अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने सीसीटीवी फुटेज व सूत्रों से सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी इन्तजार व उसके सहयोगी विकास निवासी गांव चांदपुर थाना छांयसा को गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात में प्रयोग एसेंट गाड़ी को बरामद किया गया है। फॉरेंसिक साइंस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।