December 24, 2024

पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को धरा

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा-17 प्रभारी कर्मबीर की टीम ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम श्रीनाथ कुमार है जो सरूरपुर में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को सेक्ट 58 एरिया से अवैध हथियार सहित काबू किया था आरोपी के कब्जे से 1 देसी कट्टा बरामद किया था।

आरोपी के खिलाफ थाने में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसमें सामने आया कि आरोपी नशा करने का आदि है और नशे की आपूर्ति के लिए चोरी जैसी वारदातों को अंजाम देता है आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी चोरी और हथियार के दो मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपी यह देसी कट्टा हवाबाजी करने तथा दोस्तों में अपना दबदबा जमाने के लिए 1 महीने पहले बल्लभगढ़ बस स्टैंड से किसी व्यक्ति से लेकर आया था जिसे पुलिस द्वारा जपत कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जाएगा।