December 22, 2024

एक्सीडेंट के मामले में 7 साल से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर 58 थाना प्रभारी अनूप सिंह की टीम ने रोड एक्सीडेंट के मामले में 7 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम भगत सिंह उर्फ भूरा है जो मथुरा के मेहराणा गांव का रहने वाला है और फिलहाल फरीदाबाद के नगला एनक्लेव पार्ट 2 में रह रहा था। दिसंबर 2016 में सेक्टर 58 थाने में रोड एक्सीडेंट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी एक पानी का टैंकर लेकर जा रहा था जिसका एक मोटरसाइकिल के साथ एक्सीडेंट हुआ जिसमें पीड़ित की मृत्यु हो गई थी।

एक्सीडेंट के बाद आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। आरोपी जेल से जमानत पर बाहर आ गया परंतु अदालत से गैर हाजिर रहने लगा।फरवरी 2024 में माननीय अदालत द्वारा आरोपी को पीओ घोषित किया गया। पुलिस टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को कल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।