January 23, 2025

ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने 50 अपराधियों को किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : ऑपरेशन आक्रमण के तहत कार्यवाही करते हुए सभी थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच टीमों ने अवैध नशा अधिनियम, जुआ, अवैध हथियार, अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए 50 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि हरियाणा पुलिस मुख्यालय पंचकूला की तरफ से आज पूरे हरियाणा में ऑपरेशन आक्रमण चलाने की आदेश दिए गए थे। जिसके तहत पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने सभी क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित करके इस ऑपरेशन के बारे में अहम दिशा निर्देश दिए थे। फरीदाबाद पुलिस की सभी टीम आज सुबह से ही एक्टिव थी जिन्होंने डीसीपी, एसीपी व एसएचओ के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए उक्त आरोपियों की धरपकड़ की। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए चलाए गए आक्रमण अभियान का उद्देश्य अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजकर आमजन में सुरक्षा तथा पुलिस व कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास को स्दृढ़ करना है।