December 25, 2024

शराब तस्करो पर प्रहार करते हुए 8 आरोपियो को अलग-अलग मामले में पुलिस ने किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर प्रहार करते हुए 08 अलग-अलग मामलों में 08 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 108 बोतल शराब बरामद की है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियो में आकाश, जितेन्द्र, राहुल, मोहित, जुगल, रानी, सनोज कुमार और सूरज उर्फ लम्बू का नाम शामिल है। गिरफ्तार सभी आरोपी फरीदाबाद,दिल्ली व पलवल एरिया के रहने वाले है। आकाश को 53 पव्वे देसी के साथ मिलन वाटिका सेक्टर-10 के एरिया से, सूरज उर्फ लम्बू को गांव गौछी पार्ट 2 नीयर प्रताप गढ़ पुल NIT एरिया से 48 अध्धा के साथ, सनोज कुमार को पाली क्रेशर जोन से 26 अध्धे सहित, महिला आरोपी रानी को गधा खोल फरीदाबाद एरिया से 60 पव्वा देसी के साथ, जुगल किशोर को ESIC NIT -3 से 52 पव्वा के साथ, मोहित को 50 पव्वो व 5 अध्धा के साथ, राहुल को 13 बोतल देसी के साथ सेक्टर-29 एरिया से, जितेन्द्र को 14 बोतल शराब देसी के साथ बाईपास रोड़ सेक्टर-8 एरिया से काबू किया है। सभी आरोपियो के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।