January 11, 2025

पुलिस और ब्रह्माकुमारी संस्था ने चलाया नशा मुक्ति अभियान

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद पुलिस और ब्रह्माकुमारीज के सहयोग से चलाये जा रहे नशा मुक्त फरीदाबाद अभियान के तहत दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमे एक कार्यक्रम पाली गांव पुलिस चौकी में किया गया जिसके तहत लगभग 70 लोगो ने भाग लिय, जिसमें क्रेशर ज़ोन के मलिक, ट्रॅन्सपोर्टर और ड्राइवर उपस्थित थे।

इस अवसर पर ए.सी.पी.राजेश चेची ने कहा कि नशे को समाज से ख़त्म करने के लिए हम सबको मिलकर काम करना होगा। इंसान पहले अपना आप में परिवर्तन करे, नशे की लत छोड़े और फिर इस कार्य में सहयोग करे।

ब्रह्माकुमारी पूनम ने कहा कि नशे से न केवल हम स्वयं की जीवन बर्बाद करते हैं बल्कि परिवार में भी सबकी जीवन में अशांति और दुख लाने के निमित बनते हैं। कार्यक्रम के पश्चात लगभग 30 लोगो ने नशा छोडऩे का प्राण किया।