Faridabad/Alive News: नीलम बाटा राेड पर पीएनजी गैस की पाईप लाईन निर्माण के चलते फटने से आग लग गई। नीलम बाटा राेड के हाेटल राज मदिंर के साथ लगती गली में पीएनजी गैंस की पाईप लाईन डाली गई है। लेकिन हाेटल के साथ में गली में निर्माण का कार्य़ चल रहा था। वहां बने सीवर के गड्ढे में अचानक गैस की पाईप लाइन में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि चार लोगों के झुलसने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों ने फायर विभाग काे फाेन किया और कुछ ही देर में फायर विभाग कि गाड़ी माैखे पर पहुंच गई थी। फायर विभाग के कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।
काेतवाली थाने के पूलिस कर्मियों ने भी माैके पर पहुंच कर बचाओ कार्य किया। पूलिस कर्मियों ने भी माैके पर तमाशबीन लोगों को घटनास्थल से दूर कर बचाव कार्य किया। हालांकि खबर लिखे जाने तक आग बूजा ली गई थी परन्तु गैस फटी हुई पाईप लाईन से निकल रही थी।