January 15, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम और सीएम ने लाइव प्रसारण के माध्यम से किया लोगो को संबोधित

Palwal/Alive News : हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग हरियाणा के तत्वाधान में सोमवार को जिलास्तरीय 7वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिïगत स्वास्थ्य सुरक्षात्मक मापदंडों की अनुपालना करते हुए पलवल के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल के भाषण का सीधा लाइव प्रसारण किया गया। पलवल जिला के योग प्रेमियों ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से जुडकर योग दिवस बढ़े गरिमामय ढंग से प्रोटोकॉल के अनुसार मनाया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक दीपक मंगला ने कार्यक्रम में पहुंचकर योग किया। आयुष विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव तोमर और डॉ. उर्वशी ने मुख्य अतिथि को पौधा भेंट किया। सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने योग दिवस पर अपने संबोधन में संदेश दिया कि भारत की संस्कृति और परंपराओं में बसा योग आज विश्व को दिशा दिखा रहा है। अपने जीवन में योग को अपनाए और निरोग रहे।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि योग हमारी प्राचीन धरोहर है। योग के माध्यम से असाध्य रोगों को दूर किया जा सकता है। कोविड-19 के दौरान योग और योग दिवस का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि 7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश-प्रदेश तथा विश्व स्तर पर योग किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को योग करने के लिए प्रेरित किया और कहा कि योग से न केवल शरीर अपितु मन भी स्वस्थ रहता है। योग ने कोरोना जैसी बीमारी से लडऩे में भी योगदान दिया है। योगाभ्यास से मानसिक अवसाद, चिंता, शोक आदि को दूर करता है। अत: हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे और इसके लाभ से समाज को अवगत भी करवाएंगे।