Faridabad/Alive News : एसडीएम अपराजिता के कुशल मार्ग दर्शन में सरकार द्वारा हिदायतों के अनुसार सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिलवाई गई।
शपथ के शब्द कुछ इस प्रकार थे- “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि में जाति, सम्प्रदाय क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करूँगा/करूँगी।
मैं पुनः प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाउंगा/सुलझाउंगी। यह शपथ सभी स्कूलों में विद्यार्थियों को दिलवाई गई।