January 23, 2025

ब्लाईण्ड क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने फरीदाबाद पहुंचे खिलाड़ी

Faridabad/Alive News: हरियाणा के 40 ब्लाईण्ड क्रिकेट खिलाड़ी स्किल डेवलपमेंट के लिए नेशनल एसोसिएसन फॉर द ब्लाईण्ड के प्रांगण में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने क्रिकेट खेल अभ्यास के लिए फरीदाबाद में पहुँचे। यह प्रशिक्षण व खेल 1 नवम्बर से 20 नवम्बर 2022 तक आयोजित किया जाएगा। समर्थनम ट्रस्ट बंगलूरू के सहयोग से युनिसिस द्वारा यह कार्य संयोजित किया गया है।

इसका विधिवत शुभारंभ युनिसिस के महानिदेशक सुमेर मारवाह द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण किट वितरण करके किया गया। क्रिकेट एसोसिएसन फॉर द ब्लाईण्ड इन हरियाणा (काब) के अध्यक्ष सी.ए. अजीत सिंह पटवा ने बताया कि इस संस्था का उद्देश्य ब्लाईण्ड बच्चों में क्रिकेट खेल में प्रशिक्षण देकर अन्तर्राज्यीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना होता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में महिलाओं की भी क्रिकेट टीम तैयार की जा रही है। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि 6 व 7 दिसम्बर 2022 को फरीदाबाद में तृतिय टी 20 वर्ल्ड कप ब्लाईण्ड क्रकेट टूर्नामेंट के दौ लीग मेच खेले जा रहे हैं। जिसमें भारत, नेपाल व बंगलादेश की टीमें भाग ले रही है।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एस.एन. त्यागी, सचिव कृष्ण मलिक, उपाध्यक्ष हेम सिंह यादव, समर्थनम ट्रस्ट के प्रतिनिधि धीरज, शैलेंदर आदि उपस्थित थे।