September 28, 2024

पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा

Faridabad/Alive News: पेड़ लगा कर अपने लिए ऑक्सीजन, छाया, फल, जड़ी-बूटियाँ, पक्षियों लिए घर, अन्य जीव जन्तुओ  के लिए भोजन, शुद्ध वातावरण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का अवशोषण, धरती के लिए जल संरक्षण जैसे अनेको फायदा मिलता है। भीषण गर्मी, असाध्य बीमारी जैसे अनेको प्रकोपों के माध्यम से प्रकृति खतरे की घंटी बजा रही है समय रहते हमे सचेत हो कर बड़ी संख्या में पेड़ लगाना ही एक मात्र समाधान है। उक्त बाते मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा सेंट्रल पार्क व्यू होटल में आयोजित विशेष बैठक में बतौर विशेष अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के क्लीन ग्रीन पैनल के चेयरमैन एस एस बांगा ने कही। बैठक में सभी सदस्यों को एक एक पौधा उपहार सवरूप दे कर उसे लगाने के साथ साथ उसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया।

मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति चिंता करते हुए पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए  विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन 3.0 में जुड़ कर हजारों पौधे लगा कर हराभरा और प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा की भारत विकासशील अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है जिसके कारण भारत में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों का भविष्य सुनहरी है। सिंह ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो की समस्याओं को उठाने और उन्हें निपटने हेतु प्रयासरत है, एसोसिएशन द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो उन्हें नई तकनीक, समाजिक गतिविधियों और सरकारी तंत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहायक हो।

एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि एसोसिएशन अपने सदस्यो को नई तकनीक के प्रति सजग करने हेतु अग्रसित है जिसके लिए उन्हें विश्व के विभिन्न व्यापारिक मेलो में भ्रमण हेतु निरंतर यात्राओं के क्रम जारी है। एसोसिएशन के महासचिव ने बताया की एसोसिएशन लगभग 7 व्यापारिक यात्राओं का आयोजन कर अपने सदस्यो को विश्व स्तर के औद्योगिकरण से जुड़ी जानकारी देने में अपना अहम योगदान दे रहा है और इस वर्ष भी सितंबर माह में प्रतिनिधि मंडल को जर्मनी के जाने का कार्यक्रम है।

एसोसिएशन के पूर्व प्रधान नरेश वर्मा ने बताया कि एसोसिएशन सदैव पर्यावरण सरंक्षण हेतु तत्परता से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत सेक्टर 6 औद्योगिक क्षेत्र में सौंदर्यकरण में अपना अहम योगदान दिया। एस एस बांगा द्वारा जारी अभियान की सराहना करते हुए सभी से अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील किया।

इस मौके पर ओ. पी कंबोज, एस. सी गर्ग, एम. सी मालिक, ऋषि अग्रवाल, ऋषि त्यागी, जगदीश शर्मा, राजकुमार शर्मा, भट्टी, शर्मा, बाली सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।