Faridabad/Alive News:जिला रेड क्रॉस सोसायटी फरीदाबाद के द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव डॉक्टर मुकेश अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष में एक पेड़ मां के नाम अभियान में अपना योगदान देते हुए सेक्टर-14 स्थित नशा मुक्ति केंद्र एवं रेड क्रॉस सोसाइटी सेक्टर-12 कार्यालय पर पौधारोपण एवं फल वितरण करने का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पायल यादव एवं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ हरजिंदर सिंह ने त्रिवेणी पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि हमारे द्वारा सभी सामाजिक संगठन के लोगों को जोड़कर एक पौधा मां के नाम की मुहिम को गति प्रदान की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी प्रकार के पौधे लगवाए जाएंगे। कार्यक्रम में प्राथमिक चिकित्सा प्रवक्ता हिमांशु भट्ट, पर्यावरण प्रेमी जसवंत पवार, लेखाकार रोहताश, डॉ दुर्गेश, धर्मेन्द्र, अमित वर्मा, पूजा आदि का योगदान सराहनीय रहा।