January 23, 2025

राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में किया गया पौधारोपण

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर -55, फरीदाबाद के प्रांगण में विद्यालय के प्राचार्य श्री सतेंद्र कुमार सोरौत के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के यूथ एंड ईको क्लब के द्वारा रोटरी क्लब संस्कृति फरीदाबाद के सौजन्य से मेगा प्लांटेशन ड्राइव के अन्तर्गत पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुनील खंडूजा एवं पूर्व अध्यक्ष अनुज सिंघल तथा रोटेरियन सुनील गुप्ता उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने पौधारोपण अभियान में बढ चढ कर भाग लिया। इस अवसर पर अशोक, कचनार, जामुन,नीम और चीकू आदि के लगभग 100 पौधे लगाए गए l

इस अभियान में ईको क्लब की प्रभारी सोनिका सरोहा, प्रवक्ता अर्थशास्त्र तथा विद्यालय के उप प्राचार्य डाॅ. कुलदीप सिंह, सविता नारा, सिकंदर सिंह ने विशेष योगदान दिया। प्राचार्य सतेंद्र कुमार सोरौत ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया।