January 22, 2025

आगामी 21 जुलाई को उप मण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन: डीसी

Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उप मण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल द्वारा शुक्रवार के दिन 21 जुलाई 2023 को सुबह 10 बजे उप मण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल, 5जे पार्क, जनता बैंड के सामने एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लगभग 04-05 प्राइवेट कंपनियों को आमंत्रित किया जा रहा है।

इस रोजगार मेले में सभी प्रकार के बेरोजगार प्रार्थियों जैसे मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, स्नातक, सक्षम युवा आदि को निजी कंपनियों में समायोजन हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किया जाएगा।

अधिक जानकरी के लिए उप मण्डल रोजगार कार्यालय बड़खल के फ़ोन नंबर-0129-4607786 पर संपर्क कर सकते है।