November 24, 2024

खेलों से मिलती है शारीरिक ऊर्जा : रवि भड़ाना

Faridabad/Alive News : सोसाइटी फॉर युवा एकता स्पोट्र्स क्लब द्वारा इस्माईलपुर में कबड्डी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने दिलचस्पी दिखाते हुए प्रतियोगिता में भाग लिया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर वार्ड-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना के पति और समाजसेवी रवि भड़ाना ने शिरकत की।

18 Jan. Photo-1

प्रतियोगित में कबड्डी के साथ ही 100मी. और 400मी. दूरी की दौड रखी गई। प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यातिथि के हरी झण्डी दिखाने से हुआ। इस मौके पर रवि भड़ाना ने खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से नहीं बल्कि खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत तो लगी रहती है और हमें जीत से अपना श्रेष्ठतम देने की सीख लेनी चाहिए वहीं हार से निराश नही होना है बल्कि अपनी कमियों को सुधारने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि खेल हमारी क्षमता को दर्शाता है और खेल से शारीरिक ऊर्जा मिलती है वहीं मानसिक विकास भी होता है इसलिए खेलो को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने विजयी छात्रों को सम्मानित किया और उन्हे ट्रॉफी से नवाजा।