December 27, 2024

परीक्षा केंद्र के पास खुली रही फोटोस्टेट की दुकान, नकल रहित परीक्षा की उड़ी धज्जियां

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के कॉलेजों में नकल रहित परीक्षा के लिए लागू की गई धारा 163 की धज्जियां उड़ाई जा रही है। अलाईव न्यूज संवाददाता ने एनआईटी तीन डीएवी कॉलेज के परीक्षा केंद्र की पड़ताल की तो पाया कि डीएवी कॉलेज के सामने फोटोस्टेट की दुकानें खुली हुई थी और कॉलेज के अन्दर परीक्षा चल रही थी। जहां पर विद्यार्थी फोटोस्टेट कराने के लिए लाइन लगाए हुए थे। महाविद्यालयों के आस-पास धारा 163 लागू की गई है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 163 लागू
11 दिसंबर से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त कालेजों में स्नातक की परीक्षाएं शुरू हो गई है। नकल रहित परीक्षाओं के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू की गई है जो कि परीक्षा खत्म होने तक जारी रहेगी।

कॉलेज गेट के पास दिखाई दिए जीराक्स
धारा 163 के तहत परीक्षा केंद्र परिसर और इसके 200 मीटर की परिधी में पांच या इससे अधिक लोगों के एक साथ खड़े होने पर मनाही है। लेकिन डीएवी कॉलेज के सामने युवाओं का झुंड भाटिया फोटोस्टेट की दुकान पर किताबों का जीराक्स निकलवाते हुए नजर आए। वहीं दूसरी तरफ कॉलेज गेट के पास भी किताबों के निकलवाए हुए जीराक्स दिखाई दिए।

इस संबंध में जब हमने कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना भाटिया से बात की तो उन्होंने बताया कि दुकान को बंद करने के लिए कई बार कहा गया है परंतु दुकानदार नही मानता है। उन्होंने आगे बताया कि नकल रहित परीक्षा के लिए कॉलेज की कैन्टीन को भी बंद कर दिया गया है साथ ही विद्यार्थियों की चैकिंग के लिए कॉलेज गेट के पास दो अध्यापक भी तैनात कर दिए गए हैं।