December 23, 2024

HTET में PGT का अब तक का सबसे खराब रिजल्ट, 969 कैंडिडेट पास

Bhiwani/Alive News : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 23,24 दिसंबर 2017 को आयोजित एचटेट (शिक्षक पात्रता परीक्षा) लेवल 1, 2 और 3 का रिजल्ट 1 मार्च को जारी कर दिया गया था। इसमें लेवल-1 (पीआरटी) में कुल 12.51 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) में 9.98 प्रतिशत और लेवल-3 (पीजीटी) में 0.83 प्रतिशत कैंडिडेट पास हुए हैं। वहीं बायोमिट्रिक पहचान प्रक्रिया पूरा न होने के कारण 1816 कैंडिडेट का रिजल्ट रोक दिया गया। बोर्ड की वेबसाइट www.bsch.org.in पर1 मार्च को रिज़ल्ट अपलोड कर दिया गया था ।

– बोर्ड के अध्यक्ष डॉ.जगबीर सिंह और सचिव धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी देते हुए बताया कि लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 14057 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें 43509 पुरुष कैंडिडेट में से 7294 पास हुए, जबकि 96998 महिला कैंडिडेट में से 10280 पास हुई हैं।

– लेवल-2 (टीजीटी) में कुल 154577 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें से 44179 पुरुषों में से 6163 उतीर्ण हुए हैं, जबकि 110398 महिलाओं में से 9257 पास हुई हैं।

– लेवल-3 (पीजीटी) में कुल 116940 कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी। इनमें से 35731 पुरुषों में से 469 पास हुए, जबकि 81209 महिला कैंडिडेट में से 500 पास हुई हैं।

– 1816 कैंडिडेट की बायोमिट्रिक पहचान प्रक्रिया पूरी न होने के कारण उनका रिजल्ट आरएलई रखा गया है। इनकी प्रक्रिया भिवानी बोर्ड में 10 मार्च 2018 से 15 मार्च 2018 तक होगी।