January 23, 2025

नई पाइप लाइन डलने से लोगों को गंदे की समस्या से मिलेगी निजात

Faridabad/Alive news : विधायक नीरज शर्मा ने वार्ड 7 जवाहर कालोनी न्यू लाईट पब्लिक स्कूल वाली गली में पानी की नई लाईन डालने का कार्य शुरू करा दिया है।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि यह कार्य 20 लाख रुपए की लागत से शुरू किया गया है। लम्बे से
इस क्षेत्र में पानी की समस्या से लोगो को जुझना पड़ रहा था। पानी की लाईन पुरानी होने के कारण जगह-2 से टूट गई थी, जिसके कारण निवासी के घरों में गंदा पानी आता था। उसी को लेकर आज नगर निगम कर्मचारियों द्वारा नई 6 इंच और 4 इंच की पीवीसी लाईन डालने का काम शुरू किया है। इस लाइन के डलने से वार्ड 7 जवाहर कालोनी निवासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेंगी।