January 22, 2025

दिल्ली मुबंई एक्सप्रेस वे पर लोगों को जाम से मिलेगी राहत, पढ़िए खबर

दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे पर फर्राटे भरेंगे वाहन

Delhi/Alive News : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड पर मंगलवार को वाहन फर्राटे भरते नजर आएंगे। एनएचएआई द्वारा सेक्टर-65 से दिल्ली के मीठापुर के पास तक लगभग 24 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। ऐसे में वाहन चालक सोहना से दिल्ली मीठापुर तक लगभग 50 किलोमीटर का सफर आसानी से तय कर सकेंगे। इससे शहर के लोगों को भी जाम से राहत मिलने के साथ नेशनल हाईवे पर भी वाहनों का दबाव कम होगा। वहीं, सोहना जाने वालों के लिए एक्सप्रेस वे पर पलवल में पड़ने वाला खेरली जिटा टोल लोगों की जेब पर भारी असर डाल सकता है। क्योंकि यहां टोल की दरों में भरी भरकम बढ़ोतरी की गई है। जो एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के शुरू होने के अगले दिन से लागू हो जाएगी

अभी तक एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर ट्रैफिक चल रहा था। एक्सप्रेस वे के 24 किलोमीटर हिस्से पर चार दिन का ट्रायल पूरा होने के बाद मंगलवार से जिले के लोगों का सफर सुहाना होगा। फरीदाबाद के साथ नोएडा व गाजियाबाद की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड से कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए डीएनडी केएमपी एक्सप्रेस वे बनाया गया है। यह एक तरह से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे का लिंक रोड है। 

59 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस वे डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए सोहना में केएमपी एक्सप्रेस से कनेक्ट हो रहा है। यहां पर रोड दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से भी जुड रहा है। इस सड़क का निर्माण तीन चरणों में किया जा रहा है। फरीदाबाद में सेक्टर-65 से सोहना तक के 26 किलोमीटर हिस्से को पिछले वर्ष ही यात्रियों के लिए खोला जा चुका है। अब सेक्टर-65 से दिल्ली में मीठापुर तक का 24 किलोमीटर हिस्सा भी तैयार है। अब एक्सप्रेसवे का 50 किलोमीटर का हिस्सा यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। ट्रायल के रूप में 8 नंवबर को ट्रैफिक शुरू किया गया। इससे आगे का नौ किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड बनाया जा रहा है, जो कालिंदी कुंज होते हुए आगे डीएनडी फ्लाईओवर से जुड़ेगा। इस हिस्से का काम पूरा होने में अभी छह से सात माह का समय लग सकता है।

24 किलोमीटर सड़क
फरीदाबाद में सेक्टर-65 से दिल्ली में मीठापुर तक की 24 किलोमीटर सड़क तैयार है। मीठापुर से फरीदाबाद में सेक्टर-37 के पास तक रोड आगरा नहर के साथ आ रहा है। सेक्टर-37 के पास आगरा व गुड़गांव नहर को पार कर रोड फरीदाबाद के बाईपास रोड से जुड़ा है। बाईपास रोड को एक्सप्रेस वे के रूप में विकसित किया गया है। इसके तहत छह लेन की मुख्य सड़क बनाई गई है और दोनों तरफ तीन-तीन लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। कुछ हिस्से में एलिवेटेड सड़क का भी निर्माण किया गया है और लगभग सभी मुख्य चौराहों पर अंडरपास व फ्लाईओवर बनाए गए हैं। सड़क तैयार हो चुकी है और उस पर स्ट्रीट लाइटें आदि भी लगा दी गई हैं। अभी तक रोड को ट्रैफिक के लिए नहीं खोला गया था। केवल सर्विस रोड पर ही ट्रैफिक चल रहा था।

लाखों लोगों को मिलेगी सुविधा
एक्सप्रेस वे के इस हिस्से पर ट्रैफिक शुरू होने से लोगों को काफी राहत मिलेगी। सोहना, गुड़गांव व दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस पर जाने वाले लोग भी इस रोड का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल पर जल्द पहुंच सकेंगे। फिलहाल रोड की सर्विस रोड पर ट्रैफिक अधिक रहता है, लेकिन मुख्य सड़क पर ट्रैफिक शुरू हो जाने के बाद लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।

एनएचएआई के परियोजना निदेशक धीरज सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के लिंक रोड का फरीदाबाद वाला हिस्सा तैयार है। मंगलवार से इस पर ट्रैफिक शुरू करने की योजना बनाई गई है।