January 23, 2025

भारतीय विद्या कुंज की छात्राओं ने बनाई ऐसी रंगोली, देखते रह गए लोग

Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज स्कूल की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में स्कूल का नाम किया रोशन। प्रतियोगिता में शहर के कई स्कूलों ने भाग लिए और अपने हुनर को दिखाया लेकिन भारतीय विद्या कुंज स्कूल की छात्राओं ने मोदी के स्वच्छता अभियान को रंगोली में बहुत ही खुबसूरती के साथ उकेरा।

स्कूल की प्रिंसीपल डॉ. कुसुम शर्मा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर खेल परिसर में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें हमारी स्कूली की छात्राओं ने बहुत ही अच्छी थीम पर रंगोली डिजाईन की और साथ ही सभी का ध्यान अपनी रंगोली की तरफ खीचा।

कुसुम शर्मा ने कहा कि हमारे स्कूल के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ ही गेम्स और अदर एक्विटी में भी आगे है। जिसका पूरा श्रेय अध्यापकों को जाता है जोकि अपनी पूरी एनर्जी से बच्चों के साथ लगे रहते है।