Poonam Chauhan/Alive News
Faridabad: गर्मी की शुरुआत होने के साथ ही हर वर्ष नींबू के दाम बढ़ जाते हैं। पर इस बार दामों में बेतहाशा वृद्धि होने से नींबू किचन से गायब हो गया है। सब्जी के ठेलों पर भी नींबू कम ही नजर आ रहा है। बढ़ती महंगाई का असर चौतरफा दिखाई दे रहा है। गर्मी से राहत देने वाले नींबू का भाव अब 300 रुपए प्रति किलो से भी ज्यादा हो गया है। जिन राज्यों में नींबू नग से मिलता है, वहां नींबू 10 से 15 रुपए में मिल रहा है।
दरअसल, बढ़ते तापमान के साथ दिल्ली से लेकर मुंबई तक नींबू महंगे भाव में ही मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली के विभिन्न बाजारों में नींबू 230 रुपए से 350 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। फरीदाबाद में 250 रुपए से 270 रुपए प्रति किलो, नोएडा में जहां 320 रुपए प्रतिकिलो का भाव है, वहीं गाजीपुर में तुलनात्मक रूप से कम 230 रुपए किलो के भाव से मिल रहा है। दुकानदारों की मानें तो बीते हफ्ते नींबू 200 रुपए प्रतिकिलो के भाव में आसानी से मिल रहा था। वहीं दूसरी ओर नींबू को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम भी इन दिनों देखने को मिल रहे हैं। लोग चुटकलों के माध्यम से नींबू के बढ़ते दामों पर कटाक्ष करते नजर आ रहे हैं।
नींबू के दाम इतने बढ़े हैं, जितना लॉकडाउन के दौरान में भी नहीं बढ़े थे। सोचिए, जब कोरोनाकाल में लोगों को विटामिन सी की कमी पूरा करने के लिए खट्टी चीजें खाने की सलाह दी जा रही थी। तब मेडिकल स्टोरों में विटामिन सी की टैबलेट की कमी हो गई थी। लेकिन, इम्यूनिटी बढ़ाने वाले विटामिन सी से भरपूर नींबू के तब भी इतने महंगे नहीं हुए थे। लेकिन, बीते कुछ दिनों में नींबू के भावों में जो तेजी आई है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
क्यों बढ़ रहे हैं नींबू के दाम
गर्मी में नींबू की पैदावार बढ़ने के साथ ही उसकी डिमांड भी बढ़ जाती है। लोकल मंडियों के सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आमतौर पर गर्मियों के मौसम में सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिलता है। लेकिन इस बार नींबू के दाम बढ़ने के पीछे गर्मी के अलावा भी कई दूसरे कारण हैं। इसमें सबसे बड़ा कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा माना जा रहा है। इससे ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ने के कारण सब्जियों की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
नीबू की बढ़ी कीमत पर क्या कहते हैं खरीदार
सब्जियां खरीदने आए संतोष ने कहा कि पहले 10 रुपये में तीन नींबू मिलते थे और आज 12 से 15 रुपये का एक नींबू मिल रहा है। गर्मियों में नींबू बहुत जरूरी चीज है। ऐसे में कोई कैसे घर चलाएगा। पहले 70 से 80 रुपये किलो वाला नींबू तीन गुना दाम पर बिक रहा है। दूसरी और फल और सब्जियों के दाम भी इतने महंगे हो गए हैं कि खरीदने से पहले हमें सौ बार सोचना पड़ रहा है।
क्या कहना है डबुआ सब्जी के मंडी वाईस प्रेजिडेंट
फसल की कमी और लोगों की डिमांड के कारण नींबू के दाम बढ़ गए हैं।
फरीदाबाद में मद्रास, गुजरात, चेन्नईऔर महाराष्ट्र से नींबू की पैदावार आती है। इस मौसम में चेन्नई से इसकी आपूर्ति होती है। वहां पर बेमौसम बारिश से फसल खराब हो गई। इधर मांग बढऩे से दाम बढ़ गए हैं। चूंकि दूरी काफी लंबी है इसलिए डीजल के दाम बढऩे से भाड़े का प्रभाव भी दामों पर पड़ रहा है। बढ़िया नींबू मंडी में 150 से 180 के बीच मिल रहा है। लोगों की बड़ी डिमांड के कारण सब्जी विक्रेता इसे ब्लैक करने लगते हैं और यही नींबू मार्केट में आते-आते 240 से 250 किलो तक पहुंच जाता है।
-कुलदीप रत्रा, वाईस प्रेजिडेंट, डबुआ सब्जी मंडी।