January 22, 2025

बिलजी पानी से परेशान लोगों ने सड़क रोककर किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: वीरवार को बिजली फॉल्ट के चलते सोहना बल्लभगढ़ रोड पर पाली गांव के पास की कॉलोनी के लोगों ने बिजली-पानी न आने कारण रास्ता जाम कर अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उधर बिजली निगम के अधिकारियों का कहना है कि माइनर फाल्ट के कारण बिजली करीब दो घंटे प्रभावित रही है। फाल्ट ठीक होने के बाद अब बिजली चालू है।

पाली के पास सेयद कॉलोनी के लोगों ने सुबह से बिजली न आने के कारण उनके घरों में मोटर नही चली तो इन लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ महिलाओं के साथ मिलकर प्रदर्शन किया। उधर, पाली सब डिवीजन के एसडीओ अमित देसवाल ने बताया कि माइनर सा पाली गांव के पास फाल्ट था जिसकी वजह से करीब दो घंटे बिजली प्रभावित रही है फाल्ट ठीक करने के बाद बिजली को चालू कर दिया गया।