December 20, 2024

बिल्डर के खिलाफ लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, 10 साल बाद भी नहीं मिले फ्लैट

Faridabad/Alive News: रविवार को अंसल क्राउन इनफ्राबिल्ड प्राइवेट लिंमिटेड कंपनी के विरोध में लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि बिल्डर ने लोगों को फ्लैट देने के नाम पर पैसे ले लिए आज 10 साल बाद भी प्रोजेक्ट नही पूरा हो पाया है, ऐसे में लाखों खर्च करने के बावजूद किराए के मकान में रह रहे हैं।

ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 80 में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि बिल्डर ने साल 2006 में प्रोजेक्ट लॉन्च किया था, साल 2013 तक लोगों को फ्लैट्स देने का वायदा किया था, इस एवज में 500 से ज्यादा लोगों ने 90 फीसदी पैसे लिए जा चुके हैं, लेकिन आज दस साल बाद भी लोगों को फ्लैट्स नहीं मिल पाए हैं, कई बायर्स की मृत्यु हो चुकी है। उनके बच्चों ने बिल्डर के खिलाफ रोष जताया।

सरकार से मांगी मदद, कोर्ट केस जीत चुके हैं बायर्स
संस्था के महासचिव जगमोहन गुप्ता, गिरधारी ग्रोवर और संजय सहित अन्य ने बताया कि बिल्डर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ता कोर्ट में शिकायत दी गई। कोर्ट का फैसला लोगों के पक्ष में आया। बिल्डर को आदेश दिया कि लोगों को फ्लैट या फिर 12% ब्याज जोड़कर पैसे वापस किया जाए। बिल्डर ने कोर्ट के आदेशों को भी नहीं माना। उनका कहना है कि जीवन भर की कमाई फ्लैट में लगा दी लेकिन आज एक दशक बाद भी सुविधा नहीं मिल पाई है। महंगे घरों में किराया देने के लिए मजबूर हैं। लोगों सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में बिल्डर प्रतिनिधि संजीव गुलेरिया से बात करने की कोशिश की गई।