Faridabad/Alive News: पिछले कई माह से पेयजल समस्या से परेशान ओल्ड फरीदाबाद के शास्त्री कॉलोनी के लोगों ने शुक्रवार को घंटो रोड़ जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा लोगों ने प्रशासन पर नाकामी का आरोप लगाते हुए जल्द समस्या के समाधान की मांग की।
उधर, रोड़ जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश की। लेकिन महिलाएं अपनी मांग पर अड़ी रही। इसके बाद नगर निगम एक्सईएन सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समस्या का समाधान करवाने का लिखित में आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने जाम खोला।
दरअसल, पिछले 6 माह से कॉलोनी में पानी की सप्लाई ठप है। जिसके कारण लोगों को रोजमर्रा के काम के लिए हर रोज टैंकर का महंगा पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह कई बार इसकी शिकायत निवर्तमान पार्षद, विधायक नरेंद्र गुप्ता और नगर निगम अधिकारियों से कर चुके हैं। लेकिन 6 माह बीतने के बाद भी कॉलोनी में पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। कोई सुनवाई ना होने के कारण आज स्थानीय निवासियों को मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा है।
क्या कहना है लोगों का
शास्त्री कॉलोनी में पानी की समस्या पिछले छह माह से बनी हुई है। इस कॉलोनी में सैकड़ों परिवार रहते है। जब लोग इसकी शिकायत करने निवर्तमान पार्षद के पास पहुंचते है तो वह सहायता देने से साफ इंकार कर देते है और निगम अधिकारी केवल आश्वासन देते है
संतरामलाल रावत, स्थानीय निवासी।
यहां हम लोग पिछले छह माह से लगभग 700-800 रूपये का हर रोज टैंकर मंगवा रहे है है। पूरी गर्मी बीत गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
अंजली, स्थानीय निवासी।
क्या कहना है कार्यकारी अभियंता का
समस्या का समाधान करवाने की पूरी कोशिश करेंगे। जल्दी ही दो ट्यूबवेल कॉलोनी में लगवाएंगे। जिससे कॉलोनी के कुछ क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर होगी।
-सुशील कुमार, एक्सईएन- नगर निगम।