December 20, 2024

बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ पार्क एलिट सोसाइटी के लोग सड़क पर

Faridabad/Alive News: सेक्टर-75 ग्रेटर फरीदाबाद स्थित पार्क एलिट सोसाइटी के क्यू ब्लॉक से बीपीटीपी बिल्डर द्वारा बिजली के मीटर उखाड़े जाने के बाद गुस्साए सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रखने के लिए कहा, जब तक बिल्डर उन्हें बिजली नही दे देता।

दरअसल, सोसायटी वासियों का आरोप है कि बीपीटीपी बिल्डर द्वारा जबरन सोसाइटी का मीटर उखाड़ कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। जबकि सोसाइटी वासियों के ऊपर बिजली का कोई बिल बकाया नही है। इसके अलावा सोसाइटी वासी बिल्डर को समय पर मेंनटेनस चार्ज देते आ रहे है। उसके बाद भी बिल्डर की तानाशाही लगातार बढ़ती जा रही है। क्यू ब्लॉक में बिजली के मीटर उखाड़ने के बाद से सोसायटी वासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी सोसाइटी वासियों को कोई राहत नहीं मिली।

क्या कहना है सोसाइटी वासियों का
बिल्डर द्वारा सोसाइटी में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जा रही। ऊपर से बिल्डर ने सोसाइटी के मीटर उखाड़ लिये है। सोसाइटी वासी पिछले कई दिनों से अंधेरे में रह रहे है। बिजली विभाग के अधिकारियों से शिकायत के बाद भी बिल्डर के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही हुई और न ही फ्लैटों में बिजली की सप्लाई शुरू हुई है।
-उमेश चंदीला, स्थानीय निवासी।

बिजली के मीटर उखाड़ जाने से बच्चो की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। बच्चों के एग्जाम चल रहे है। लेकिन बिजली न होने के कारण बच्चें पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। बिल्डर को सभी चार्ज देने के बाद भी सोसाइटी वासियों को कोई सुविधा नहीं मिल रही है। बिल्डर की मनमानी से परेशान होकर लोगों ने यह कदम उठाया है। सोसाइटी वासियों ने कहा कि बिजली न आने तक सोसाइटी वासियों का प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

  • राजेश शर्मा, स्थानीय निवासी।