January 19, 2025

बीपीटीपी बिल्डर पर पराइड पीबी ब्लाक के लोगों ने लगाए भेदभाव करने के आरोप

बीपीटीपी पराइड प्लाट ब्लाक पीबी में उनकी सम्सयाओं को जानने के लिए जनसरोकार कार्यक्रम

Faridabad/Alive News: हमारे यहां न तो सफाई की व्यवस्था है न ही पीबी ब्लाक में चलने के लिए सड़के हैं और जिन सड़कों पर निर्माण कार्य शुरू किया था वो अब अधर में लटक गया है। एक तरफ बिल्डर सफाई, पल्बंर, सुरक्षा गार्ड, पार्क मे सुंदरता, स्ट्रीट लाईट जलाने और रेन हारवेस्टिंग तक के हर माह करीब चार हजार रूपए रेजिडेंस और प्लोट मालिकों से पैसे वसूल रहा है। यह कहना था सेक्टर 77 बीपीटीपी पराइड प्लाट पीबी ब्लाक के लोगों का।

अलाइव न्यूज ने सेक्टर 77 बीपीटीपी पराइड प्लाट ब्लाक पीबी में उनकी सम्सयाओं को जानने के लिए जनसरोकार कार्यक्रम रखा था उसमें ब्लाक पीबी वेल्फेयर एसोसिएशन प्लाट 267 से 425 सेक्टर 77 फरीदाबाद (रजि.) के प्रधान एडवोकेट दुष्यंत शर्मा ने बीपीटीपी बिल्डर की भेदभाव पूर्ण नीति का विरोध करते हुए बताया कि बिल्डर ने बायर को यहां पर प्लाट खरीदने से पहले गुमराह किया था कि यह प्रोजेक्ट कंपनी के मालिक काबूल चावला का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें बायर को वल्र्ड की वह सभी सुविधाएं दी जाएंगी जिसके वह हकदार हैं।

उन्होंने बताया कि सुविधाएं तो छोड़िए यहां पर चलने के लिए सड़के नही हैं खाली प्लाटों में जंगली झाड़िया उग चुकीं हैं जिसमें बरसात के दिनों में सांप, बिच्छू के अलावा खतरनाक जहरीले जीव जन्तु निकल रहें हैं और रेजिडेंस को नुकसान पहुंचा रहें हैं।

स्थानीय निवासी तुषार कोहली ने बताया कि खाली प्लाटों में जगह जगह गड्ढे बनें हुए हैं और सीवर के ढक्कन खुले हुए हैं। खुले मैन में जानवर, बच्चे और बुजुर्ग गिर कर चोटी हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी रवि चौधरी ने बायरों को आगाह करते हुए बताया कि बिल्डर प्लाट बेचते समय बायर से वल्ड क्लास सुविधाएं देने का वादा करता है, लेकिन जब बायर प्लाट को खरीद लेते हैं तो उनसे सुविधाओं के नाम पर सिर्फ मेन्टेनेंस वसूली जाती है। इसके अलावा चंद्रभान ने बताया कि स्ट्रीट लाईट जलाने और पार्क मेन्टेनेंस तक के हर माह करीब चार हजार रूपए बिल्डर को रेजिडेंस और प्लाट होल्डर दे रहा है।

क्या कहना है बीपीटीपी अधिकारी का
पीबी ब्लाक की जो भी समस्याए रेजिडेंस बता रहें हैं उनकी समस्या का समय समय पर समाधान करते आ रहें हैं। अगर, मेन्टनेन्स बढ़ाकर और समय पर दिया जाएगा तो सारे काम भी होंगे।

रोहित मोहन, अधिकारीबीपीटीपी बिल्डर