January 13, 2025

ओमैक्स स्पा विलेज के लोगों ने विधायक राजेश नागर को सौंपा मांगपत्र

Fariabad/Alive News: ओमैक्स स्पा विलेज सेक्टर-78 के निवासियों ने तिगांव के विधायक राजेश नागर को अपना मांगपत्र सौंप और अपनी समस्याओं को दूर करने की अपील की।

इस पर विधायक राजेश नागर ने ओमैक्स बिल्डर को फोन कर रेजिडेंट्स की समस्याओं का निदान करने के लिए कहा। नागर ने कहा कि उन्हें लोगों ने अनेक बार समस्याओं के बारे में बताया है, लेकिन लोग और बिल्डर समस्याओं को दूर करने में दिलचस्पी नहीं तो कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बिल्डर की ड्यूटी है कि आप अपनी सोसाइटी के अंदर अपने फ्लैट ओनर्स की सुख सुविधाओं का ख्याल रखें। नागर ने कहा कि आप इन सभी समस्याओं को प्राथमिकता दूर करवाएं, जिससे रेजिडेंट्स अच्छा महसूस कर सकें।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि पूरे फरीदाबाद का नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। जिससे कुछ जगहों पर लोगों को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है। वहीं फरीदाबाद को विकास देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार ने आज भी हमारे शहर को बड़ी योजनाएं दी हैं। जिनसे लोगों का जीवन लाभांवित होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी योजनाओं को लोगों की भलाई के लिए बना और क्रियान्वित कर रहे हैं। लेकिन वर्षों के बिगड़े प्रशासनिक ढांचे को बदलने में अतिरिक्त श्रम करना पड़ रहा है। उम्मीद है कि आप लोग इस बात को समझकर हमारा सहयोग करेंगे।