Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद के न्यू भारत कॉलोनी में पिछले 3 दिन से बिजली ना आने से परेशान लोग देर रात सड़कों पर उतरे और सड़क पर लकड़ी की बल्ली लगाकर सड़क जाम करके घंटो विरोध प्रदर्शन किया और समस्या के समाधान की मांग की। सड़क जाम होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का भरपूर प्रयास किया पर जाम नहीं खुलवा पाई।
प्रदर्शन करते लोगों का कहना है कि पिछले 3 दिन से कॉलोनी में बिजली नहीं आ रही है। जिससे कॉलोनी में पानी की भी समस्या बनी हुई है। कॉलोनी के पास में ही बिजली अधिकारियों का डिवीजन ऑफिस भी है कई बार वहां जाकर शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया। बढ़ती गर्मी में बिजली ना होने से घरों में छोटे-छोटे बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों का रोष बढ़ता देख मौके पर मौजूद पुलिस ने बिजली अधिकारियों से बात की और दूसरी लाइन के लिए आनन-फानन में ट्रांसफार्मर लगाया गया। लोगों ने कहा कि जैसे अभी ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है अगर इस ट्रांसफार्मर को 3 दिन पहले लगा दिया होता तो यह आज प्रदर्शन करने की नौबत नहीं आती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कई शिकायतों के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने केवल आश्वासन दिया। समस्या का समाधान नही किया। जिसके कारण मजबूर आज लोगों को समस्या के समाधान के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा है। यदि लोगों की समस्या को लेकर सरकार और अधिकारियों का यही रवैया रहा तो बहुत जल्द जनता इसका जवाब वोट की चोट पर देगी।