January 23, 2025

आधा दर्जन से ज्यादा सोसाइटी के लोगों ने बीपीटीपी कार्यालय पहुंचकर जमकर काटा बवाल

Faridabad/Alive News : ग्रेटर फरीदाबाद के लगभग 15 सोसाइटियों के लोग लंबे समय से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं। उमस भरी इस गर्मी में लोग अघोषित कटाैती से परेशान हैं। सोसाइटी के लोग रात में सो भी नहीं पा रहे। ग्रेटर फरीदाबाद में यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। इसको लेकर आज लोगों ने बिजली हेड के खिलाफ बीपीटीपी कार्यालय पर घंटों प्रदर्शन किया और समस्या के समाधाान की मांग की।

बीपीटीपी कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों ने बताया कि उन्हें 7 – 8 घंटे बिजली नहीं मिलती। बिजली ना आने के कारण सोसाइटियों में पीने के पानी की समस्या पैदा जाती है। जिससे उनका दैनिक कार्य भी सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। बीपीटीपी के स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली ना आने से बच्चों की पढाई नही हो पा रही है। लेकिन बिजली कटौती के कारण बच्चे परेशान हैं। बिल्डर बिजली भी आपूर्ति नहीं करा रहा है। जब भी लोग बीपीटीपी कार्यालय जाते हैं तो वहां मौजूद बाउंसर उन्हें डरा धमका कर वापस भेज देते हैं।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का
लंबे समय से सोसायटी में बिजली की समस्या बनी हुई है। इसको लेकर हम पहले भी इलेक्ट्रिक हेड देवेंद्र बजाज से मीटिंग करके समस्या के समाधान की मांग कर चुके है। लेकिन इलेक्ट्रिक हेड ने कोई कार्यवाही नही की है। जिसके बाद आज हमें यहां आकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

-गोविंद शांडिल्य, सोसायटी निवासी।

गर्मी के कारण लोग काफी परेशान है। ऐसे में बिजली की कटौती ने परेशानी बढ़ा दी है। सोसायटी में बिजली नहीं आने से बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं परेशान हैं।

-सुमेर खत्री, सोसायटी निवासी।

सोसायटी वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए बीपीटीपी प्रयासरत है। बिजली लोड संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और सोसायटी में जल्द ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेहतर होगी।

सुंदरलाल, सोसायटी निवासी।