December 24, 2024

टूटी सड़कें और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लक्कडपुर के लोग

Faridabad/Alive News: लक्कड़पुर डी-2 कॉलोनी के लोगों के लिए टूटी सड़कें और सीवर ओवरफ्लो की समस्या लोग लंबे समय से जूझ रहे है। पाइप लाइन ब्लॉक होने के कारण ठीक प्रकार से सीवर के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है, जिससे गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश हो रहा है। ऐसे में गंदगी लोगों के बीच बीमारी का कारण बन रही हैं।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि लक्कड़पुर में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। पेयजल और टूटी सड़कों के कारण आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं, वहीं सीवर ओवरफ्लो की समस्या भी लोगों को खूब सता रही है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक लक्कड़पुर में अमृत योजना के तहत नगर निगम द्वारा सीवर लाइनें डाली गई थी, लेकिन आज तक चालू नहीं हो सकीं। इस संबंध में नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय पार्षद से बार- बार शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

टूटी सड़कें बन रही हैं हादसे का कारण
स्थानीय निवासी रवि, रमेश मौर्या, प्रमोद सिंह, सुभम और अवनीश ने बताया कि मरम्मत कार्य न होने के कारण लक्कड़पुर की अधिकांश सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क पर सीवर का गंदा एकत्रित होने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यार्थियों व बुजुर्गों को हो रही है, लोगों ने जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।

क्या कहना है अधिकारी का
नगर निगम से कर्मचारियों को भेजकर लक्कड़पुर डी-2 में सीवर की सफाई करवायी जाएगी, ताकि लोगों को जल्द समस्या से निजात मिल सकें।

  • राजेश शर्मा, एसडीओ- नगर निगम।