January 23, 2025

केएलजे ग्रीन्स सोसायटी के लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Faridabad/Alive News: तिगांव क्षेत्र में केएलजे ग्रीन्स सोसायटी के बी-ब्लॉक के लोगों ने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि वह डीएम रियलिटी को मेंटेनेंस का पैसा दे रहे हैं उस हिसाब से सोसाइटी में बिल्डर काम नहीं करवा रहा है। बल्कि 51 एकड़ में बनी 60 सोसायटी के लोग अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस गए है।

सोसाइटी के मैन गेट पर गार्ड नहीं है। बिजली व पानी का अधिक चार्ज लिया जाता है। सोसायटी के डीएम रियलिटी को इसकी शिकायत दी जा चुकी है फिर भी सोसाइटी में काम को लेकर बहाने बनाए जा रहे है। सोसाइटी के लोग मेंटेंस का पूरा भुगतान करते आ रहे है फिर भी सुविधा नहीं दी जा रही।

क्या कहना है लोगों का
केएलजे ग्रीन्स सोसायटी के बी ब्लॉक निवासी वंदना मल्होत्रा ने बताया कि वह सोसाइटी में पिछले 16 सालों से रह रही है। उनका कहना हैं कि एक बार वह लिफ्ट से जा रही थी तभी लिफ्ट बंद हो गई और वह एक घंटे तक लिफ्ट में फसी रही। शिकायत करने के बाद भी बिल्डर की तरफ से कोई नही आया तो मजबूरी में लिफ्ट तोड़नी पड़ी। जिसके बाद डीएम रियलिटी के मेंबर्स ने लिफ्ट तोड़ने पर काफी हंगामा किया।

सोसाइटी के ब्लॉक-ए में रहने वाले एवं सोसाइटी की आरडब्ल्यूए के वाइस प्रेसिडेंट टी. बक्शी का कहना है कि पूरी 60 सोसायटी में एक ही प्लंबर है और एक ही कारपेंटर है, वह भी समय पर नही आते। पानी की मोटर चला कर छोड़ देते है जिसकी वजह से पानी वेस्ट होता है और उस वेस्ट पानी का भुगतान भी सोसाइटी के लोगों को करना पड़ता है।

क्या कहना है बिल्डर का

एग्रीमेंट के हिसाब से सोसायटी को काफी दिनों पहले ही बोल दिया गया है कि आर डब्ल्यू ए को सोसायटी के सारे काम सौंप दिए जाए। हमे इसमें कोई आपत्ती नही है। जो हमारा काम है हम वो करने को तैयार है। सोसायटी में कोई समस्या नहीं है। कुछ चुनिंदा लोग राजनीति कर रहे है।

पी.के. सिंह, सीनियर जनरल मैनेजर-केएलजे ग्रीन्स सोसायटी