Faridabad/Alive News: शहर में जगह जगह कूड़े के खत्ते लगे हुए हैं लेकिन इनका उठान नहीं हो रहा है। उठान न होने की वजह से आसपास के आवारा मावेशी मुंह मारते हैं और उसे फैला देते है जिससे कि लोगों को शिकायत रहती है। इस समस्या का निपटान करने के लिए नगर निगम इंदौर की तर्ज पर शहर में खत्तों पर सीसीटीवी लगाकर कूड़ा उठान की निगरानी की जाएगी।
निगम खत्तों पर बोर्ड भी लगाएगा। इस बोर्ड पर कूड़ा उठान करने वाली संबंधित एजेंसी का नंबर लिखा जाएगा। इसके अलावा जेई और एसडीओ का नंबर भी लिखा होगा, ताकि कूड़ा उठान नहीं होने पर पहले तो एजेंसी को फोन करें। अगर एजेंसी के अधिकारी कोई जवाब नहीं देते हैं तो संबंधित अधिकारियों से उनकी शिकायत की जा सके। निगम के मुताबिक बोर्ड पर कूड़ा उठान का समय भी लिखा जाएगा।
लोगों को बताया जाएगा कि किस समय से किस समय के बीच में कूड़े का उठान किया जाता है। सीसीटीवी एमओएच ब्रांच से जुड़े होंगे, जिससे अधिकारी अपने मुख्यालय से बैठकर भी खत्तों की स्थिति के बारे देख सकेंगे। निगम ने सीसीटीवी और लाउडस्पीकर को लेकर 10 लाख रुपये का टेंडर भी जारी कर दिया है। लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से अपील की जाएगी कि वसीसीटीवी एमओएचह खत्ते पर अपनी अपना कूड़ा डाले। सड़क पर कूड़ा नहीं डाले।
कूड़ा उठान करने वाली एजेंसी दो दिन के अंतर कूड़ा उठाकर ले जाती है, लेकिन कई बार लोगों की शिकायत रहती है खत्ते से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है। कई बार तो खते पर पड़ा हुआ कूड़ा बदबू देने लगता है। बेसहारा जानवर उसे फैला देते हैं। यह कूड़ा फैलते हुए सड़क पर