January 21, 2025

लोगो को जरुरत है, महिलाओ के प्रति अपनी सोच बदलने की : आराधना शर्मा

Faridabad/Alive News : महिला दिवस के उपलक्ष्य में बड़खल मंडल बी. जे. पी सचिव आराधना शर्मा ने महिलाओ को जागरूकता का संदेश दिया ! इस अवसर पर उन्होंने महिलाओ को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का संदेश दिया! उन्होंने कहा कि इस देश की महिला सेना व् पुलिस से लेकर देश की प्रगति के हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है !

लेकिन फिर भी पिछड़े क्षेत्र में महिलाएं अब भी पिछड़ी हुई है ! वो घर की चौखट से बाहर निकल कर आगे नहीं सोच सकती ! प्रदेश को व् देश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए गांव से लेकर नगरों व् पिछड़े कस्बों से महिलाओ को देश की तरक्की में अपना योगदान देना होगा ! आने वाला समय महिलाओ के भविष्य के सर्जन व् उत्थान के लिए है !

लोगो को महिलाओ के प्रति अपनी सोच बदलने की जरूरत है ! महिलाओ को लोग घर की चौखट तक सिमित ना रखे खास कर बेटियों को बोझ ना समझ कर आगे बढ़ने के प्रति उनको प्रोतसाहित करे ! लोग महिलाओ को गलत नजर से ना देख उनके प्रति गलत विचारधारा ना अपनाये व् उन के प्रति मान सम्मान की दृष्टि रखे !