November 18, 2024

विकास कार्य अपने अनुरूप करवाना जनता का अधिकार : सीमा त्रिखा

Faridabad/Alive News : मुख्यमंत्री विकास रैली घोषणाओं के अंतर्गत प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव एवं बडख़ल हल्के की विधायक सीमा त्रिखा ने बडख़ल विधानसभा में 2 करोड़ 14 लाख 58783 रुपये के विकास कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने वेणु पंचायती गुरुद्वारा से 2-3 के चौक से होते हुए 2-3 की डिवाईडिंग तक की रोड़ का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। जिसकी लागत एक करोड़ 48 लाख 20 हजार 581 और साथ ही पांच नम्बर शिवाजी पार्क का नवीनीकरण जिस पर 66 लाख 38202 कार्य का शुभारंभ किया।

क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि करोड़ों रुपये के विकास कार्य जनता की सहूलियत को ध्यान में रख कर कराए जा रहे हैं। जिससे इन विकास कार्यो को आमजन को समर्पित किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्षत्रों मे विकास कार्य अपने अनुरूप करवाना जनता का अधिकार है और इस अधिकार को उन्हें प्रदान करने के लिये सभी ठोस पग उठाये जा रहे हैं।

इस मौके पर विशंभर भाटिया, मेयर सुमन बाला, पार्षद मनोज नासवा, पार्षद जसवंत सिंह, पार्षद संदीप भारद्वाज, अमित आहूजा, प्रमोद भाटिया, अमित अरोड़ा, संजय अरोड़ा, ओमप्रकाश ढींगड़ा, संजय महेंद्रु, मन्नू सिंह, रंजीत सिंह, मदन थापर, श्यामसुंदर कपूर, मुक्ता मदान, प्रताप भाटिया, लक्ष्मण शर्मा के.सी. शर्मा, नौमी भाटिया, संजय, गुरुदयाल मदान सहित क्षेत्रवासी ने बडख़ल विधानसभा में नित रोज कराये जा रहे विकास कार्यो के प्रति आभार प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने सीमा त्रिखा का आभार जताया।