December 24, 2024

जिले के 48 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों ने लगवाई वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज

Faridabad/Alive News : उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि जिला के 48 सरकारी और 9 प्राइवेट अस्पतालों में लोगों को वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी डोज दी गई। आज आदर्श नगर यूपीएचसी, एसी नगर यूपीएचसी, अगंनपुर यूपीएचसी, एत्मादपुर यूपीएचसी, बल्लभगढ़ एसडीएच, भीम बस्ती यूपीएचसी, भारत कॉलोनी यूपीएचसी, नागरिक अस्पताल बीके, डबुआ कॉलोनी यूपीएचसी, धौज पीएचसी, भारत कालोनी यूपीएचसी, ईएसआई एक, दो, तीन, चार, पांच, छह, सात, सेक्टर 8, सेक्टर 55, पीसीसी एनएच- 3, फतेहपुर तेगा पीएचसी, एफ आरयू सेक्टर-30, राजीव कॉलोनी यूपीएचसी, पन्हेड़ा पीएचसी, कुराली सीएचसी, मोहना पीएचसी, तिगांव पीएचसी, छायसा पीएचसी, दयालपुर पीएचसी सीकरी पीएससी, सिविल अस्पताल डिस्प सेक्टर- 7 सहित सरकारी अस्पतालों आदि जगहों पर लोगों ने लोगों वैक्सीनेशन की पहली डोज ली है। एसएमओ डॉ. मान सिंह ने आगे बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को क्यूआरजी मेडिकेयर लिमिटेड, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स अस्पताल, एशियन अस्पताल, शंकर अस्पताल, सर्वोदय सेक्टर-8, सर्वोदय सेक्टर-19, संतोष अस्पताल और मेट्रो अस्पताल में भी लोगों को वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं।