Faridabad/Alive News : नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के शिकार सैक्टर 25 औद्योगिक क्षेत्र स्थित रेखा इण्डस्ट्रीज लिमिटेड के कर्मचारियों ने आज प्रदर्शन कर नगर निगम को अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो सभी कर्मचारी एकजुट होकर नगर निगम का घेराव करेंगे। रेखा इण्डस्ट्रीज के बलराज गोयल एमडी, रोहित गोयल डायरेक्टर, सतीपाल सिंह एचआर हैड, एल एम जोशी जीएम, सी बी शर्मा, अरविंद, विजय राना, रोहताश भाटी, महेन्द्र सिंह, पंकज, मनोज कुमार सहित अन्य लोगो ने बताया कि इस क्षेत्र में सीवर की समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है और यह सीवर का पानी जहां सडकों पर जमा है वही अब यह औद्योगिक संस्थानों में भी घुसने लगा है जिससे यहां आने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता है।
उन्होंने बताया कि इस सीवर के जमा पानी में बदबू एवं मच्छर मक्खियों के प्रकोप ने कर्मचारियों को बीमारियों से ग्रस्त कर दिया है और रोजाना कोई ना कोई कर्मचारी इन मच्छरों की वजह से बीमार हो रहा है और कभी भी इस क्षेत्र में महामारी फैलने का डर है। इसके साथ साथ सीवर जाम की इस समस्या के कारण कर्मचारियों ने अब संस्थान में आना भी बंद कर दिया है जिससे संस्थान को काफी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि पानी निकासी का कोई प्रबंधन पिछले करीब दो सालों से नगर निगम प्रशासन से नहीं हो पा रहा है जिसके कारण हम काफी परेशान है और इसीलिए इस कदम को उठाया है। संस्थान के संचालकों ने बताया कि कई बारी इस समस्या को लेकर नगर निगम प्रशासन व अधिकारियों से भी मिल चुके है परंतु कोरे आश्वासन के अलावा हमें आज तक कुछ नहीं मिला है इसीलिए हमने यह कदम उठाया है और जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम नगर निगम प्रशासन पर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि ना तो निगम का कोई सफाई कर्मी यहां आता है और ना ही यहां कभी सफाई की जाती है जिसके चलते यह समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है।